देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अवैध खनन पर शिंकजा कसने के सख्त निर्देश के चलते परिणाम सामने आने लगे हैं. जिसके चलते माइनिंग विभाग द्वारा दो दिन पहले इन्दौरा क्षेत्र में अवैध रूप से चलाये जा रहे दो क्रेशरों पर एक लाख का जुर्माना ठोका था व एक मंड क्षेत्र में लगे क्रेशर की एक फोकलाइन मशीन पर पचीस हजार का जुर्माना लगाया गया था.
इस सम्बधी जानकारी देते हुए माइनिंग अफसर नीरज कांत ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार विधुत विभाग को अवैध रूप से चलाये जा रहे करीब सोलह क्रेशरों का ब्यौरा देकर उनकी बिजली आपूर्ति बाधित करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए सब डिवीजन के एसडीओ नवीन धीमान द्वारा उनके एरिया में पड़ते बारह कनेक्शन काट दिये है.
जिनमें बृजेश स्टोन क्रशर ,डायमंड स्टोन क्रशर ,ग्रीन स्टोन क्रशर ,इंडिया स्टोन क्रशर ,सैनी स्टोन क्रशर, हैप्पी स्टोन क्रशर, डी एस स्टोन ,क्रशर, ठाकुर स्टोन क्रशर ,गोल्ड माईन स्टोन क्रशर ,तुली स्टोन क्रशर, मेहता स्टोन क्रशर, एस सी एस स्टोन क्रशर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से तीन के पहले ही कनेक्शन काटे जा चुके हैं. जानकारी देते हुए नीरज कांत ने बताया कि किसी को भी अवैध खनन नही करने दिया जयेगा चाहे वह कितने भी रसूख या राजनीतिक पहुंच वाला हो.