मंडी. प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के साथ ही राजनीति के गलियारों में सियासत गरमाने लगी है. मंडी में संपन्न हुई राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ ने खुले तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि जो भी दल डी.एल.एड की शर्त को हटाने का वादा घोषणा पत्र में करेगा संघ उसे ही अपना पूरा समर्थन देगा.
मंडी में आयोजित राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने दो टूक शब्दों में सरकार के द्वारा हाल ही में सीएंडवी अध्यापकों के लिये डीएलएड की शर्त का विरोध किया. साथ ही संघ ने फैसला लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जो राजनीतिक दल डीएलएड की शर्त को हटाने का फैसला करेगा संघ उसका पूरा सहयोग करेगा.
चमन लाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 2001 से 2017 तक के सभी सीएंडवी अध्यापकों को अप्रशिक्षित घोषित कर दिया है जिसके चलते अब संघ इस प्रकार के कदम उठाने को मजबूर हो गया है.
चमन लाला शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 18 हजार सीएंडवी शिक्षा विभाग के इस फरमान से खफा हैं और आने वाले समय में ऐसे नेतृत्व की आशा कर रहे हैं जो उनकी समस्या का निदान कर सके.