नई दिल्ली. ओखी तूफान ने दक्षिण भारत में काफी तबाही मचाई है. तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश और तूफान के चलते 13 लोगों की मौत हो चुकी है. अब भी कई मछुवारे लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
मौसम विभाग ने केरल के तट से 10 किलोमीटर दूर से 4.9 मीटर की ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जारी की है. सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने विभिन्न स्थानों पर 29 राहत शिविर स्थापित किए हैं. 491 परिवारों के 2755 लोग इन शिविरों में है. राज्य में कुल 56 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 799 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.
राहत और बचाव कार्य भी लगातार जारी है. शुक्रवार को नेवी ने बड़ी मुहिम चलाते हुए केरल के 200 से ज्यादा मछुआरों सुरक्षित बचाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी से शुक्रवार की रात फोन पर बात कर मदद का भरोसा दिया है.