नई दिल्ली. सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के नेता साइरिल रामफोसा दक्षिण अफ्रीका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्हें संसदीय मतदान में गुरुवार को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया.
पढ़ें: दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने दिया इस्तीफ़ा
गुरुवार को ही राष्ट्रपति जैकब जुमा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उनपर भ्रष्टाचार के आरोप थे. उनके इस्तीफ़े के बाद सिरिल रामफोसा को राष्ट्रपति बनाया गया है. हालांकि उनकी नियुक्ति पर वामपंथी इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स पार्टी के सदस्यों ने नाराजगी जताई है और वे मतदान से पहले कक्ष से बाहर चले गए.
गुरुवार को संसद में भाषण के समापन के दौरान रामफोसा ने कहा ‘मैं अपनी ओर से पूरी मेहनत करूंगा और दक्षिण अफ्रीका की जनता को निराश नहीं करूंगा.’