सिरमौर (श्री रेणुका जी). ददाहू में डिग्री कॉलेज के संचालन के लिये बतौर प्रिंसिपल प्रवीण कुमार ने ज्वाइन किया है. प्रवीण कुमार पहले सराह कॉलेज में प्रिंसिपल के ही पद पर थे. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, एडमिशन और कक्षाएं 18 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. शुक्रवार को कॉलेज में पोलिटिकल साइंस के प्रोफेसर प्रेम भारद्वाज ने भी ज्वाइन किया है. कक्षाएं ददाहू स्कूल के होस्टल में चलाई जानी है.
बड़ा रिकॉर्ड
प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की घोषणा करने के 10 दिनों के अंदर ददाहू कॉलेज चलना शुरू हो गया है. जोकि अपने आप मे एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. यदि सरकार किसी कार्य को करने पर आए तो कुछ भी संभव है. ऐसा ही कुछ ददाहू और रोहनाट कॉलेज के मामले में देखने को मिला है.
बीते 6 सितंबर को ददाहू कॉलेज की अर्से से लंबित मांग की घोषणा मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी विधानसभा के कांडो कॅन्सर जनसभा से की. वहीं 6 दिन बाद यानी 12 सितंबर को उच्च शिक्षा निदेशालय से कॉलेज शुरू किये जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई. जबकि पांच दिन पूर्व अस्थायी कक्षाएं चलाने के लिए कमेटी ने दौरा किया गया था.
इस तेजी से हुए कार्य से क्षेत्रवासी खुश हैं. कोई कार्य इतने कम समय में भी अंजाम तक पहुंच सकता है. यह चर्चा आम है. ददाहू में 18 सितंबर से आर्ट्स की कक्षायें लगनी शुरू हो रही हैं. जिसके लिए प्रोफेसरों की नियुक्ति कर दी गयी है.