सिरमौर(श्री रेणुका जी). ददाहू ग्राम पंचायत के लोगों को पार्किंग की सुविधा देने के लिए पंचायत ने एक साहसिक कदम उठाया है जिसके तहत अब पंचायत के लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी. यह सुविधा पंचायत द्वारा निर्धारित दरों पर ही मिलेगी. यह फैसला पंचायत प्रधान शकुंतला देवी की अध्यक्षता में हुए एक बैठक में लिया गया.
पार्किंग होगी निजी पर सारे अधिकार पंचायत के पास
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सुरेंद्र आश्रम की पार्किंग को दोबारा ठेके पर दिया जाएगा. बैठक में उपप्रधान पंकज गर्ग ने लोगों को गाड़ी पार्क करने की समस्या को देखते हुए सुरेंद्र आश्रम की पार्किंग को दोबारा ठेके पर दिए जाने का सुझाव दिया. जिसका सभी पंचायत सदस्यों ने समर्थन किया. पंचायत के सचिव दर्शन लाल पुंडीर ने बताया की यह भी फैसला किया गया कि पार्किंग पूर्णता निजी तौर पर दी जाएगी लेकिन इसका पूर्ण अधिकार पंचायत के पास रहेगा. इस बारे में संबंधित लोग 20 दिसंबर तक पंचायत सचिव के पास आवेदन कर सकते हैं.
78 डस्टबिन भी लगाए जाएंगे
पंचायत के उप प्रधान पंकज गर्ग ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए अपर बाजार में लगभग 25 मीटर लंबी ड्रेन बनाई जाएगी. ददाहू पंचायत में लगभग 78 डस्टबिन भी लगाए जाएंगे जिससे लोग इधर-उधर कूड़ा करकट नहीं फेकेंगे. पंचायत जल्द ही कूड़ा करकट के निपटान के लिए एक योजना बना रही है, ताकि घर से निकलने वाले तरल या ठोस कचरे का सही ढंग से निपटान किया जा सके. पंचायत के सचिव दर्शन लाल पुंडीर ने बताया कि जल्द ही इन सभी योजनाओं पर काम शुरू कर किया जाएगा.