बिलासपुर. इन दिनों नेशनल हाईवे-103 पर बने घागस पुल को पार करना खतरों के पुल को पार करना है. गाड़ियों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को बड़े ही सावधानी से यहां से गुजरना पड़ रहा है.
घागस पुल के बीच में लोहे की बड़ी-बड़ी छड़े निकली हुई हैं जिससे गाड़ियों के टायर फट जा रहे हैं. टायर फटना किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं. बता दें कि जब भी बड़ी गाड़ी पुल पार कर रही होती है उस वक्त लोहे की छड़ें उछलने लगती है. जिससे पैदल पुल पर चलने वाले लोगों को चोट लगने का खतरा बना रहता है और गाड़ी को भी नुकसान पहुंचता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछ्ले लंबे समय से पुल की मरम्मत नहीं होने के कारण पुल की लोहे की रॉड तक निकल जाती है. इस लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उप मंडल अधिकारी आत्मा राम के मुताबिक बिलासपुर मेकैनिकल डेविसन को इसके बारे में बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि, ‘विभाग को इस समस्या के बारे में दो बार रिमाइंडर भी दिया जा चुका है.’