जोगिंद्रनगर. कला उम्र, जाति या जेब की मेाहताज नहीं होता है, इसके लिए चाहिए हुनर और उस हुनर को मांजने का जुनून. जोगिंद्रनगर के सामान्य से परिवार के दमनदीप सिंह में ऐसा ही जुनून नजर आता है. अभिनय का हुनर लिए यह युवा हिमाचल से उठकर पंजाब के अभिनय जगत में पैठ बना रहा है. उसकी ख्वाहिश है अभिनय की दुनिया पर छा जाने की.
टीवी देखकर सीखा अभिनय
जोगिंद्रनगर के सिख परिवार में पैदा हुए दमनदीप में बचपन से अभिनय की कला थी. पिता धर्मवीर सिंह और मां सावित्री कौर बताती हैं कि टीवी देखकर वह कलाकारों के डायलॉग याद कर लेता था और बाद में अभिनय करके दिखाता था. इस चक्कर में कई बार उसे डांट भी पड़ी क्योंकि पढ़ाई के समय भी वह यही सब करता रहता था.
दमनदीप ने अपनी बाहरवीं तक का सफर जोगिंद्रनगर के शांति निकेतन स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल व क्रिसेंट स्कूल शानन से होते हुए तय किया. स्कूल में उसकी पहचान एक बेहतरीन एक्टर के रूप में स्थापित हो चुकी थी.

नाट्य अकादमी में मिला मौका
वर्ष-2006 में दमनदीप की जिंदगी में वो लम्हा आया जब उसे निर्देशक इंद्र राज इंदु के निर्देशन में ‘मुद्रा राक्षस’ नाट्य अकादमी में अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिला. अगले 4 साल तक अकादमी के प्रधान अजय बाबा व मातुल बहल के साथ दमनदीप इस नाटक अकादमी में अनेकों पात्र निभाते रहे. इसी दौरान वर्ष 2010 में कला संग्राम ऑडिशन कम्पनी के माध्यम से टीवी चैनल स्टार वन में ऑडिशन के लिए चयन हुआ. दमनदीप को फाइनल के लिए नोयडा बुलाया गया था पर स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण इसमें वह भाग नहीं ले पाए.
पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में पहला एल्बम
दमनदीप का सेलेक्शन पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में हुआ. जहां पर उन्हें वीडियो डायरेक्टर अमर पाल के साथ पंजाबी गायक जगतार बरार के साथ ‘गुड्डी ते टैर कस गए,हुंण ता हो गए साल भतेरे’ गाने में अभिनय करने का मौका मिला. इसके बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया द्वारा निर्देशित फिल्म प्रोजेक्ट 46 में काम करने का मौका मिला. दुर्भाग्य से ये फिल्म बाद में रिलीज नहीं हो पाई. उसके बाद दमनदीप ने ‘सरदार दी आशिकी’ वीडियों में मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया.

मौजूदा समय में दमनदीप पहाडी रैप सांग ‘जूनून’ में विलन के रोल निभा रहे हैं. इस गाने का वीडियो 13 जनवरी 2017 को रिलीज होगा. दमनदीप ने बताया कि भविष्य में पंजाबी गायक साबर कोटी के दो वीडियो में वो मॉडल के रूप में दिखेंगे. अभिनय के साथ-साथ वह निर्देशन में भी हाथ आजमा रहे हैं. हाल ही में उसने जोगिंद्रनगर में दो दिवसीय युवा महोत्सव का निर्देशन किया. जिसमें लगभग क्षेत्र के 40 नए कलाकारों को अभिनय करने का मौका दिया. दमनदीप पंजाबी फिल्म जंजाल में नायक के रूप में अभिनय कर रहे हैं, जो दिसंबर माह में रिलीज हो जाएगी.