बिलासपुर(घुमारवीं). उप-मंडल में औहर वीर भंडारी विक्टोरिया क्रॉस के नाम पर बनी तीन किलोमीटर संपर्क सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है. रास्ते की हालत ख़राब होने के कारण इस पर वाहन चलाना मौत को दावत देने के बराबर है.
अब सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और इसके साथ रपैड बाग़ स्थित ठेडू उठाऊ पेयजल योजना की मुख्यपाइप लाइन सड़क के साथ होकर मुख्य जल भडांरन को जाती है. लेकिन जगह-जगह से लीकेज होने के कारण योजना का पानी टैंक के बजाए सड़क पर बह रहा है. जिसके कारण सड़क अब तलाबों का रूप ले चुका है.
वहीं दूसरी तरफ लोग पानी की समस्या से जूझ रहें हैं. विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी भी इसी सड़क से होकर गुजरते हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं दिखता, वह सभी आँखे मूंद कर निकल जाते हैं. सड़क पर तीन किलोमीटर पैदल का सफर भी जोखिम भरा हो गया है. सड़क की ऐसी हालत का खामियाज़ा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है.
गाँव के रमेश कुमार ,काँता ,रचना, ममता, सुनीता ,बंदना मुनिलाल नन्दलाल और सभी ने आई पी एच विभाग के अधिकारीयों से पाइप लाइन ठीक करने का अनुरोध किया है.उन्होंने बताया कि मुख्य लाइन कब से लीक हो रही है. जिसके कारण वहां की सड़क तलाब बन चुकी है. पुली के पास की पाइप से जब पंप हॉउस की मोटरें चलती है तो पानी टैंक के बजाए नाले में बह जाता है, जिससे सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है.
विभाग ने इससे पहले भी पाइप लाइन ठीक किया था लेकिन अब दोबारा लीकेज शुरू हो गई है. गांव के निवासियों ने इसको ठीक करने का अनुरोध किया है, ताकि जनता तक पानी पहुंच सके. उधर विभाग के सहायक अधिशासी लेखराज शर्मा ने बताया कि किसी भी पंचायत प्रतिनिधि या स्थानीय लोगों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. इस समस्या का जल्द ही प्रावधान कर दिया जाएगा.