बिलासपुर. राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर शिमला-धर्मशाला सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक नियंत्रण से बाहर हो गया है. जिसके चलते घुमारवीं में किसी भी समय दुर्घटना होने का खतरा पैदा हो गया है.
समस्या गत दिनों क्षेत्र में हुई तेज बरसात व तूफान के चलते पैदा हुई. बताते चलें कि करीब 2 सप्ताह पहले तेज बारिश और कड़कती बिजली के चलते यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए दकड़ी चौक पर लगी लाइट खराब हो गई. जिसकी वजह यह समस्या पैदा हुई.
बताते चलें कि करीब 5-6 महीनें पहले ही दकड़ी चौक पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की गई थी. इसी चौक से सरकाघाट, धर्मशाला व शिमला के लिए जाने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिये यह लाइट की व्यवस्था की गई थी. अब दो सप्ताह से लाईटें खराब हैं. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन या सरकार ने इन लाईटों को दुरूस्त करने की ज़हमत नही उठाई. यही अनदेखी यहां कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
पैदल चलने वाले लोगों को भी चौक पर सड़क पार करने के लिए जान हथेली पर रखकर चलने के समान हो गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इसी चौक पर एक होमगार्ड का जवान भी यातायात नियंत्रण करने के लिए तैनात रहता है, लेकिन वाहनों की तेज रफ्तार को देख कर वो पास के ही एक दुकान में बैठा मिलता है.
इस तरह के हादसे पहले भी यहाँ हो चुके हैं. जिसमे राहगीर चोटिल हुए हैं. सबसे अहम बात यह है कि स्कूलों की छुट्टी के समय तेज वाहनों के रफ्तार से ख़तरा और बढ़ जाता है क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे सड़क पार कर रहे होते हैं.
इस मसले पर डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैफिक लाइट में आई खराबी को जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यातायात को सुचारू और दुर्घटना रहित बनाने के लिए यहां होमगार्ड का जवान भी तैनात किया गया है.