मंडी. मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक जवाहर ठाकुर का शुक्रवार को हजारों समर्थकों ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय पधर में स्वागत किया. इस दौरान मंडी से लेकर पधर तक जगह-जगह तोरणद्वार लगाए गए थे. पधर पहुंचने पर जवाहर ठाकुर ने प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की.
यहां वर्षों से तपस्या कर रहे महंत बाबा देवदास निर्वाण से आर्शिवाद प्राप्त किया. जवाहर ठाकुर ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी जीत के लिए द्रंग की प्रबुद्ध जनता का आभार जताया. भाजपा को 27 साल के बाद मिली यह जीत उनकी नहीं बल्कि द्रंग क्षेत्र की जनता की अपनी जीत है.
मंडी का सीएम बनने पर दी बधाई
सीएम की कुर्सी वर्षों बाद मंडी जिला को मिलने पर जिला वासियों और जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने बधाई दी. जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, द्रंग भाजपा अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, महामंत्री दलीप कुमार ने भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अधिवक्ता राज कुमार चावला, रमेश सोनी, कैप्टन हेम सिंह, संजय ठाकुर, यूएस चौहान, कपूर चंद सहित दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. जवाहर ठाकुर का 30 दिसंबर को चौहारघाटी के देव पशाकोट मंदिर नालढेहरा और 31 दिसंबर को पनारसा में विशाल नागरिक अभिनंदन होगा.