मंडी(जोगिंद्रनगर). श्री राम कला मंच खुददर द्वारा आयोजित रामलीला की सातवीं संध्या में मंच के कलाकारों ने हनुमान जी की अशोक वाटिका में जाने के दृश्य को बड़े ही मनोरम ढंग से दर्शाया. मंच के कलाकारों ने हनुमान जी का सीता माता से अशोक वाटिका में मिलना, अशोक वाटिका में उनका कोहराम मचाना, रावण के दरबार में हुनमान को पेश करने का बहुत ही खूबसूरत दृश्य दिखा कर जनता का भरपूर मनोरंजन किया.
रामलीला की सातवीं संध्या में मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. वहीं भाजयुमों प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य शक्ति राणा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अतिथि देवो भव की तर्ज पर मंच के प्रधान पवन कुमार व प्रबंधक धर्मवीर चौधरी ने मुख्यातिथि को बैच व पटका भेंट किया.
रामलीला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि जिस प्रकार से श्री राम हमेशा अपने देश की गरीब जनता के पक्षधर रहे, ठीक उसी प्रकार से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश कि गरीब जनता के हित के बारे में सोचते हैं और उनके विकास के लिए निंरतर प्रयत्नशील हैं.
उन्होनें मंच के प्रयासों को सराहा और कलाकारों के अभिनय कि प्रशंसा की. उन्होनें कहा कि श्री राम के जीवन से हम सभी को एक आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही उन्होनें सभी लोगों से श्री राम के जीवन का अनुसरण करने का आह्वान भी किया. उन्होनें खुददर में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए एक सोलर लाईट और 51 सौ रूपये की राशि मंच को अपनी ओर से प्रदान की.