नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में होने वाले मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पूरा मतदान दो चरण में होगा. पहले चरण में त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 3 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां वीवीपैट से मतदान संपन्न कराया जाएगा. साथ ही हर बूथ पर एक ईवीएम में वीवीपैट का मिलान होगा. वहीं उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की समय सीमा 20 लाख रुपये रखी गई है.
चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. सभी राजनीतिक कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इन तीनो राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं. तीनों राज्यों का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है.