नाहन (सिरमौर). नाहन शहर के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने एक संस्था का गठन कर शहर से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया है. संस्था के पदाधिकारियों ने नाहन में पत्रकार वार्ता कर कई गंभीर मुद्दों को उठाया है. डीडीपी (डावर्सिफाईड डेवलपमेंट प्रोग्राम वेलफेयर सोसाइटी) संस्था का कहना है कि शहर में अतिक्रमण की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि यहां आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ी का निकलना भी बेहद मुश्किल है.
मगर इस पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. संस्था का यह भी आरोप है कि नेताओं द्वारा खेल संगठनों का राजनीतिकरण किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है इनका कहना है कि खेल संगठनों का प्रतिनिधित्व किसी नेता को नहीं बल्कि खेल से जुड़े किसी व्यक्ति को दिया जाना चाहिए. संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कहा कि खेल संगठनों का प्रतिनिधित्व विधायक या दूसरे नेता कर रहे है जिसका बुरा असर खेलों पर पड़ रहा है.