मंडी. दो दिन से लापता मंडी जिला की बल्ह तहसील के कोठी गैहरी गांव के चेतराम का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. पुर्विया राम के बेटे की लाश मंडी बाईपास विश्वकर्मा मंदिर के पास सुकेती खड्ड से बरामद हुई है. मंगलवार देर रात को किसी ने पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो गड्ढ़े में पत्थरों पर गिरे हुए व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद लाश की शिनाख्त करवाने पर पता चला कि लाश पांच फरवरी से लापता चेतराम की है.
हत्या का आरोप
मंडी के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी मौका स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया. दूसरी तरफ इसी मामले में अब मृतक चेतराम के परिवार जनों ने उसकी हत्या करने के आरोप अज्ञात लोगों पर लगाए हैं. मृतक की पत्नी धर्मी देवी के साथ आए दर्जनों परिजनों ने इस मामले में उपायुक्त और पुलिस से मुलाकात की.
पुलिस चेतराम की तलाश करने में लगी ही हुई थी
परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक को मार कर सुकेती खड्ड में फेंक दिया गया है. परिजनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मामले की तह तक जांच करने का आग्रह किया है. बता दें कि चेतराम राम अपने पत्नी व एक बेटे के साथ पिछले कई वर्षो से मंडी के सौलीखड्ड में रहता था. वह शादियों और अन्य कार्यक्रमों में काम किया करता था. परिजनों के अनुसार इसी सिलसिले में चेतराम चडयाणा गांव एक शादी में काम करने के लिए गया था, लेकिन पांच फरवरी तक वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने मंडी सदर थाने में चेतराम के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस चेतराम की तलाश करने में लगी ही हुई थी कि इसी बीच उसकी लाश बरामद हो गई.
हत्या या कुछ और
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी भुपेंद्र कवंर ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. चेतराम कहां गया था और कब शादी से आया, इस बारे में भी जांच पड़ताल हो रही है. पुलिस को कुछ बाते पता चली हैं, उनकी पड़ताल की जा रही है. एक टीम को इस सिलसिले में हमीरपुर भी भेजा गया है. वहां भी कुछ लोगों से भी पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि चेतराम की हत्या हुई या कैसे उसकी मौत हुई है, यह पूरी जांच व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.