शिमला. शिमला ग्रामीण में सुन्नी के करीब कोल डैम में छलांग लगाने वाली छात्रा का शव बुधवार की दोपहर बरामद कर लिया गया. छात्रा ने सोमवार को एक सहेली के साथ डैम में छलांग लगा ली थी, सहेली तो बचा ली गई मगर छात्रा लापता हो गई. उसकी तलाश के लिए मंगलवार केा गोताखोरों की टीम यहां पहुंची थी. बुधवार को घंटों की मशक्कत के बाद छात्रा का शव पानी के बाहर निकाला गया.
सहेली ने दिया पांव फिसलने का बयान
सोमवार को कालीघाट मंदिर के पास घूम रही दो छात्राओं ने कोल डैम के पानी में छलांग लगा दी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी छात्राओं को बचाने के लिए कूद पड़े. एक लड़की को बचा लिया गया मगर दूसरी का कुछ पता नहीं चला. दूसरी तरफ, आईजीएमसी में भर्ती छात्रा की बचाई गई सहेली ने आत्महत्या के प्रयास की बात से साफ इनकार कर दिया. उसका कहना था कि वह अपनी सहेली के साथ घाट पर घूम रही थी, पांव फिसलने के कारण दोनों गहरे पानी में चली गईं. फिलहाल पुलिस ने पानी से बरामद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.