सोलन(कसौली). पश्चिम कमान चंडीगढ़ की 8 छावनियों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की केंद्र सरकार की कवायद के तहत कसौली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने संपूर्ण स्वच्छ 8 छावनी बोर्ड के सभी पार्षदों को सम्मानित भी किया.
इस मौके पर देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आठ संपूर्ण स्वच्छ छावनी बोर्ड के सभी पार्षदों को बधाई दी और कहा कि 15 दिसम्बर तक सभी छावनियों को संपूर्ण स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने स्कूली बच्चों को भी इस मौके पर संपूर्ण स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए सराहा. उन्होंने कहा कि कसौली एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है जहाँ कई सुरक्षा एजेंसियां कार्यरत हैं, वह न केवल देश की सुरक्षा में योगदान दे रही हैं बल्कि स्वच्छता के अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 15 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कसौली में पश्चिमी कमान की 8 छावनी परिषदों को खुले में शौच से मुक्त घोषित होने पर सम्मानित भी किया है. जिन आठ छावनियों को सम्मानित किया गया है उनमें कसौली, डगशाई, सुबाथू, डल्हौजी, जतोग छावनी भी शामिल हैं.