सिरमौर (श्री रेणुका जी). ददाहू में जल्द डिग्री कालेज की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. डिग्री कालेज खोलने की घोषणा के बाद ददाहू के लोगों में खुशी की लहर है. लोगों ने बस स्टैंड पर व्यापार मण्डल के प्रधान कुलभूषण गोयल के नेतृत्व मे सीपीएस विनय कुमार व डीसी सिरमौर बीसी बडालिया का जोरदार स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गत दिनों रेणुका और शिलाई के प्रवास के दौरान ददाहू और
रोनहाट में डिग्री काॅलेज खोलने की घोषणा की थी.
सीपीएस ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ददाहू के साथ साथ रोनाहट डिग्री कालेज की अधिसूचना जारी कर दी है. ददाहू में डिग्री काॅलेज खोलने के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ददाहू के हॉस्टल में व्यवस्था कर दी गई है और शीघ्र ही कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी. इस कालेज के बनने से क्षेत्र की लगभग 30 पंचायत के छात्रों को लाभ पहुंचेगा.
इस मौके पर डीसी, सिरमौर, बी सी बडालिया, एडीसी हरबंस नेगी, डा. संजय शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान कुलभूषण गोयल, रविन्द्र गुप्ता, पंकज गर्ग, अशोक अग्रवाल, तपेंन्द्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, श्यामा ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.