शिमला. भाजपा सरकार के कार्यकाल के 45 दिन संतोषप्रद और प्रदेश के विकास की दिशा में बढ़ते कदम हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अपने जिस विजन डॉक्यूमेंट स्वर्णिम हिमाचल को लेकर चुनाव लड़ा था, उसे नीति दस्तावेज बना किया गया है और उसने किये गए वायदों को और के लिए मुख्यमंत्री ने एक मंत्रिमंडलीय समिति का गठन कर दिया है.
सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार ने इस छोटी सी अवधि में प्रदेश के कर्मचारियों को 880 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ दिए हैं. किसानों और बागवानों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. जिसमें 1134 करोड़ रुपये का बागवानी विकास प्रोजेक्ट भी शामिल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी तरह संतुष्ट है. इसके अलावा प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू की गई.
गुड़िया हेल्पलाइन 1515 आने वाले दिनों में महिलाओं के लिए लाभदायक साबित होगी. इसके साथ ही पिछली सरकार के समय हर तरह के माफिया राज को खत्म करने के लिए शुरू की गई. होशियार हेल्पलाइन 1090 जारी कर बीजेपी ने अपने वायदे के मुताबिक शुरू कर दी.
पूर्व कांग्रेस सरकार और नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि वह कुछ नेताओं के उतावलेपन की निंदा करते हैं. पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के 100 दिन पूरे होने पर ही सरकार के कामों पर टिप्पणी करेंगे, जबकि उनके नेता अभी से सरकार के हर काम पर सवाल उठाने लगे हैं.
प्रदेश के विकास के लिए दिल्ली गए सीएम जयराम ठाकुर. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि पिछले पांच वर्ष पूर्व वीरभद्र सिंह क्यों दिल्ली जाते थे. वह सरकारी हेलीकाप्टर में कोर्ट केस और अन्य निजी कार्य के लिए दिल्ली जाते थे. अब विपक्ष में आते ही कांग्रेस को बीजेपी सरकार के सीएम के दिल्ली दौरे से दिक्कत होने लगी है.
सीपीएस और पीएस की नियक्तियां सीएम का विशेषाधिकार
शर्मा ने कहा कि सीपीएस, पीएस और बोर्डों और निगमों पर किसकी नियुक्ति करनी है और कब यह विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का है और पार्टी का उन ओर इसको लेकर कोई दबाव नहीं है.
आरएसएस के लोग ईमानदार, रिटायर्ड व चेहते नहीं
मुख्य प्रवक्ता ने सीएम आॅफिस में संघ से जुड़े लोगों के बैठने का समर्थन करते हुए कहा कि वह ईमानदार है और युवा और जुझारू हैं. वह रिटायर्ड या फिर चेहते नहीं हैं. उन्होंने उलटा सवाल किया कि क्या बीजेपी सरकार में सीएम में आॅफिस में आरएसएस नही तो क्या कांग्रेस के लोग बैठेंगे.
बीजेपी द्वारा जारी चार्जशीट की होगी जांच
रणधीर शर्मा ने कहा कि विपक्ष में रहते बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो चार्जशीट राज्यपाल को सौंपी थी, उसकी जांच होगी. जांच कौन सी एजेंसी करेगी, यह सरकार तय करेगी.