नई दिल्ली. दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आज भी नहीं हो सका. 250 सदस्यीय सदन की महीनेभर में ये तीसरी बैठक थी. लेकिन यह भी हंगामे की भेंट चढ़ गई. इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को हंगामे के चलते बैठक स्थगित हो गई थी.
आज भी नहीं हो सका दिल्ली मेयर का चुनाव
दिल्ली नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज तीसरी बार भी टल गए. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई. जिस वजह से आज भी दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं हो सका.
मनोनीत पार्षद भी करेंगे वोट: पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा
पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में मनोनीत पार्षद भी वोट करेंगे.
BJP की बेईमानी सामने आई, संविधान के खिलाफ जाकर करवा रही वोट: AAP का आरोप
MCD के मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में एल्डरमैन को वोटिंग अधिकार देने को लेकर आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “BJP की बेईमानी सामने आ गई है. क्योंकि वो संविधान के खिलाफ मनोनीत सदस्यों को वोट करवा रहे हैं.” उनके इस ऐलान के बाद ही सदन में हंगमा शुरू हो गया, जिसके बाद आज भी चुनाव अगली तारीख तक टाल दिए गए.
इसके साथ ही AAP नेता आतिषी ने एमसीडी मेयर चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पार्टी आज ही मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी. पिछली बार डॉ. शैली ओबरॉय ने अपनी याचिका वापस ले ली थी. उस समय सीजेआई की अगुआई वाली पीठ ने उन्हें कहा था कि चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. आशंका के आधार पर हम याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते. भविष्य में कोई दिक्कत होने पर आप यहां आ सकती हैं.
मेयर चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे : आप नेता आतिशी
दिल्ली मेयर का चुनाव आम आदम पार्टी के लिए गले की फांस बना हुआ है. इसी मसले पर आप नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा को आज चुनाव होने ही नहीं देना था, उनके कई सांसद आज नहीं थे. मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हंस राज कोई नहीं थे, इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं होने दिया. लेकिन चुनाव नहीं होने से दिल्ली की जनता का नुकसान हो रहा है. आम आदमी पार्टी आज सुप्रीम कोर्ट जा रही है, हम अपील करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में अगले 10 दिन में एमसीडी का चुनाव हो.
हमारे पार्षदों को दिया जा रहा प्रलोभन- भाजपा
मेयर चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से हमारे पार्षदों को प्रलोभन दिया जा रहा है. असलियत यह है कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम में अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है, उनको अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है और वह छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है.