नई दिल्ली. गुरुवार को दिवाली बीत जाने के बाद शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली में धुंध छाई रही. दिवाली पर हुई आतिशबाज़ी ने अगले दिन अपना असर दिखाया. दिल्ली में प्रदूषण स्तर अचानक तेज़ी से बढ़ गया. कई जगह तो यह 24 गुना तक बढ़ गया.
प्रदूषण बढ़ने की वजह से कई इलाकों में धुंए का गुबार सा नज़र आ रहा है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार प्रदूषण स्तर सामान्य से कहीं ज्यादा ऊपर है. सुबह 6 बजे इण्डिया गेट पर पीएम 2.5 की मात्रा 911 माइक्रोन थी. जबकि सामान्य तौर पर इसे 60 माइक्रोन होना चाहिए था. पीएम 2.5 वह महीन कण होते हैं जो हमारे सांस के ज़रिए आसानी से फेफड़ों में जा सकते हैं.
मालूम हो कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया था और तल्ख़ टिप्पणी भी की थी कि हमें पता है दिवाली पटाखामुक्त नहीं होने वाली, लोग पटाखे जलाएंगे. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली में खोब्ब आतिशबाज़ी हुई, जिसका असर अब साफ़ देखा जा सकता है.