नई दिल्ली. दिल्ली में सीलिंग को लेकर हो रहे विरोध के बीच शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अहम बैठक खत्म हो चुकी है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर डीडीए की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं. फार (फ्लोर एरिया रेशो) को 180 से बढ़ाकर 300 कर दिया गया है. इसके अलावा 12 मीटर से ज़्यादा चौड़ी सड़कों पर बने गोडाउन नियमित किये गए तथा कन्वर्शन चार्ज पर पेनॉल्टी 10 गुना से घटाकर 2 गुना की गई.
तीन दिन बाद डीडीए की फिर से बैठक होगी, जिसमें इन प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगेगी. इसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि व्यापारिक संगठन अपनी बेमियादी हड़ताल वापस ले लेंगे. हालांकि इस वक्त उन्हें बैठक में हुए फैसले की जानकारी नहीं मिली है.
48 घंटो से बाजार बंद
दिल्ली में सीलिंग के विरोध में व्यापारियों द्वारा 48 घंटों के लिए दिल्ली के बाजारों को बंद रखा गया है. व्यापारियों ने कहा है कि दिल्ली में करीब 25,000 बाजार इस विरोध के अंतर्गत बंद रहेंगे. साथ ही लगभग 500 बाजारों में व्यापारी मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे.