सिरमौर(शिलाई). दशकों से चली आ रही ट्रांसगिरी को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग चुनाव आते ही क्षेत्रीय नेताओं के जेहन में आनी शुरू हो जाती है. वैसे तो हर चुनाव से पहले ट्रांसगिरी को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिये हल्ला मचता है लेकिन चुनाव होते ही यह मांग फाइलों मे ही रह जाती है.
इस बार फिर चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने ट्रांसगिरी को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है. बीते दिन कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान ने रैली निकाल कर एसडीएम शिलाई के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा तो भाजपा के विधायक बलदेव तोमर ने वीरेंदर कश्यप के नेतृत्व मे केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व जनजातीय मंत्री जुऐल ओराम से मुलाकात कर मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.
विधायक बलदेव तोमर ने बताया कि ट्रांसगिरी को जनजातीय क्षेत्र घोषित करवाने के लिए भाजपा ने हरसंभव प्रयास किया है. लोकसभा में सांसद वीरेंद्र कश्यप और विधान सभा में सुखराम चौधरी व सुरेश कश्यप के माध्यम से आवाज हमेशा उठाई गई है. वहीं, केंद्र सरकार के समक्ष पत्राचार के माध्यम से भी अपनी मांग रखी है.
बलदेव तोमर बताते हैं कि प्रदेश सरकार की मंशा शिलाई साहित पूरे ट्रांसगिरी क्षेत्र को लेकर ठीक नहीं है. कांग्रेस सरकार ने हमेशा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है और इनके नेता खोखले वादे करते रहे हैं.