मंडी(धर्मपुर). जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह ने गदीधार से धर्मपुर के लिए बस सेवा को जल्दी शुरू करने की मांग की है.
किसान सभा के रन्नताज राणा, मोहन लाल, रूपसिंह, करतार सिंह, रामचंद, बीरी सिंह, मेहर सिंह, रामस्वरूप, अशोक कुमार, रणवीर शास्त्री, मोहन लाल, कृष्ण देव, देवराज, टेकसिंह, शम्भू राम, रूप लाल बिष्ट, बालम राम, टोडर मल, शिवराम आदि ने बताया कि धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय के लिए टिहरा, गदीधार, चोलगढ़ की तरफ से सीधी बस सेवा नहीं है. जिसकारण हजारों सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
जिला पार्षद भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय प्रबन्धक सरकाघाट से इस बस रूट को जल्दी शुरू करने के लिए मांगपत्र भेजा है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस बस सेवा की मांग की गई थी. जिसके बाद बस सेवा शुरू भी हो गयी, लेकिन तीन महीने पहले ये बस सेवा बन्द कर दी गई क्योंकि एनआरएलएम की बसों को कोर्ट के फैसले के कारण बन्द कर दिया गया था.
अब नई बसें सरकाघाट डिपो में आ चुकी हैं परंतु प्रशासन जानबूझकर इस बस रूट को शुरू नहीं कर रहा है और जनता को आने जाने के लिए भारी दिक्कत पेश आ रही है. जिला पार्षद ने एचआरटीसी के आरएम से जल्दी इस बस सेवा को शुरू करने की मांग की है.