मंडी(जोगिन्द्रनगर). हिमाचल प्रदेश एकल नारी शक्ति संगठन ने अपनी मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का आग्रह प्रदेश के दोनों राष्ट्रीय दलों कांग्रेस व भाजपा से किया है. जिला समन्वयक कमला ठाकुर व एकल नारी शक्ति की कार्यकर्ता मीना शर्मा ने कहा कि पंचायतों में अलग से स्वायत पंचायत की स्थापना की जाये. गृह कर की रसीद पर पति और पत्नी दोनों के नाम जारी किये जाये.
क्या है मांग
राजस्थान, उत्तराखंड व झारखंड की तर्ज पर राज्य सरकार परित्यक्त महिलाओं को परिभाषित करे तथा उनके लिये निति बनाये. सभी परित्यक्त महिलाओं को अलग से परिवार समझ कर राशन कार्ड जारी किये जाये. विवाह के बाद ऐसे कार्ड ससुराल पक्ष बना रहा है उसे सरकार बनाये. सरकारी योजना का लाभ पाने की सालाना निर्धारित आय 35 हजार रूपये से बढ़ाकर 1 लाख रूपये की जाये. मानसिक व शारीरिक तौर पर विकलांग बच्चों को भी मदर टेरेसा असहाय संबल योजना से जोड़ा जाये.
शक्ति संगठन को सरकार द्वारा 50 वीघा जमीन उपलब्ध करवायी जाये. मनरेगा के तहत 200 दिनों का रोजगार मुहैया करवाया जाये. डिपो में मिलने वाले राशन की मात्रा में बढ़ोतरी किया जाए. चीनी की मात्रा 600 ग्राम से 1 किलो की जाये. किन्नरों के सामाजिक उत्थान हेतु कानून बनाए जाये.