सोलन(कसौली). आखिर धर्मपुर में कब ऐसा दिन आएगा जब पंचायत मोबाइल शौचालय ला पाएगी और लोगों को खुले में शौच करने से छुटकारा मिल पाएगा. जानकारी के अनुसार धर्मपुर में मोबाइल शौचालय के लिए पंचायत द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार पैसे जमा करवा दिए हैं, परंतु फिर भी मोबाइल शौचालय अभी तक नहीं पहुंच पाए है.
धर्मपुर बाजार में फोरलेन की जद में आए दो सार्वजनिक शौचालय के बाद लोगों को शौच आदि जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फोरलेन की जद में आए सार्वजनिक शौचालय के बाद न तो यहां मोबाइल शौचालय उपलब्ध हो पाए है और न ही पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध है.
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर स्थित धर्मपुर पर्यटकों की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान है. रोजाना सैकड़ों लोग यहां आते-जाते है. परंतु जब वह शौच आदि के लिए धर्मपुर में बस से उतरते है तो शौचालय सुविधा न होने से उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही दूसरी ओर सूबाथु रोड पर बसे दुकानदारों को भी धर्मपुर बाजार के शौचालय टूट जाने के कारण समस्या से जुझना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों राजपाल, गुरबख्श सिंह, केदार दत्त, राकेश, रवि, मुकेश आदि ने बताया कि फोरलेन की जद में आने से सार्वजनिक शौचालय उजड़ गए है जिस कारण यंहा पर शौचायल की सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है. उन्होने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की जल्द बस स्टॉप पर शौचालय की सुविधा दी जानी चाहिए.
प्रधान ओम प्रकाश पंवर ग्राम पंचायत धर्मपुर ने कहा “हमारे द्वारा पैसे जमा करवा दिए गए है और ऑर्डर भी प्लेस हो चुका है. तीन से चार दिन के अंदर मोबाइल शौचालय धर्मपुर में लगवा दिया जाएगा.”