श्री रेणुका जी (सिरमौर). नाहन के सर्किट हाउस में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से मुलाकत की. यह प्रतिनिधि मंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल के नेतृत्व में मिला था. प्रतिनिधिमंडल ने ददाहू रेणुका जी में बस अड्डे के नव निर्माण की मांग की.
मंत्री जी ने अधिकारियों को तुरंत बस अड्डे के निर्माण के लिए जगह चयनित करने के निर्देश दिए. भाजपा मंडल ने सीपीएस विनय कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में ददाहू बस अड्डे के निर्माण की योजना को चंद वोटों के लालच में ठंडे बस्ते में डाल रखा है.
2013 में रेणुका मेला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बस अड्डे की निर्माण की घोषणा की थी. लेकिन 5 वर्ष भी बीत जाने के बाद यह घोषणा झूठी साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि आज पूर्व सीपीएस को बस अड्डे के निर्माण की बात याद आ रही है. प्रतिनिधि मंडल में अरुण गर्ग पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण गर्ग मंडल महामंत्री राजेंद्र ठाकुर पूर्व महामंत्री भागीरथ ठाकुर तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कर्म अध्यक्ष शामिल है.