हमीरपुर(भोरंज). लंबे समय से चली आ रही सीर खड्ड के तटीकरण की मांग अब नई सरकार से पूरी होने की उम्मीद जगी है. भोरंज और सरकाघाट के नवनिर्वाचित विधायकों ने सीर खड्ड के तटीकरण करवाने को लेकर किसानों से वायदा किया है. सीर खड्ड का बरच्छबाड़ से लेकर जाहू तक करीब दस किलोमीटर क्षेत्र का तटीकरण होना है.
हमीरपुर जिला के भोरंज और मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के किसानों की भूमि सीर खड्ड के दोनों ओर है. बरसात के मौसम में खड्ड में हर साल आ रही बाढ़ के कारण हजारों एकड़ भूमि का कटाव हो रहा है. इससे कई किसान भूमिहीन भी हो चुके हैं.
पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2012 में सीर खड्ड के तटीकरण का शिलान्यास तत्कालीन सिंचाई और जन स्वास्थ्य मंत्री ने किया था लेकिन 2012 में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई.
अब एक बार फिर सीर खड्ड के तटीकरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद प्रदेश में बनने वाली नई सरकार से जगी है. जाहू पंचायत प्रधान राजू, भलवाणी प्रधान संजीव अंगारिया, बडैहर कलावति, कक्कड़ आशा देवी ने सीर खड्ड के तटीकरण की मांग की है.