बारां. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सीट बढ़ाने को लेकर कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया. संगठन के नगर मंत्री देवेन्द्र सिंह हाड़ा प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. छात्रों ने प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने को लेकर कॉलेज के मुख्य गेट बंद कर प्रदर्शन किया.
राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के कार्यवाहक विजयराम मीणा को ज्ञापन सौंपा गया. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने बताया कि बारां जिला मुख्यालय पर कॉलेज होने के बावजूद भी यहां सीटें काफी कम है. जिसमें प्रथम श्रेर्णी से उतीर्ण छात्र- छात्राएं प्रवेश से वचिंत रह गये है. इस हालात में विधार्थियों को निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिये अधिक शुल्क देकर पढ़ने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. जिससे शिक्षा के व्यापारीकरण को बढ़ावा मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि न तो कॉलेजों में सुविधाये है और न ही अच्छे व्याख्याता उपलब्ध हैं. शिक्षा को एक पैसा कमाने का व्यवसाय बनाकर लूटा जा रहा है. बुधवार को भी कई अलग-अलग संगठनों के बैनर तले सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया leकि कई संगठनों द्वारा सरकार को ज्ञापन भी भिजवाया गया.
जिला संयोजक रोहित नागर, जिला सह संयोजक बृजेश यदुवंशी, कोमल मीणा, प्रदेश कार्यकारी सदस्य निशान्त तिवारी, पवनजीत सिंह, अमित नायक, योगेन्द्र सिंह, आशीष मीणा, बेनीप्रकाश नागर, सुमित चैधरी, देवेनद्र जाट, नीरज नागर, राजकुमार प्रजापति, अक्षय नागर, हिमाशु तिवारी, जीतू मीणा कृष्णा पांचाल, गौरव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.