शिमला. बजट से पहले नई सरकार की पहली विधायक प्राथमिकता की बैठक सोमवार को शुरू हो गई है. पहले सत्र में सोलन, सिरमौर व शिमला के विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं रखी. इन विधायकों ने अपनी प्राथमिकता रखी हैं.
नालागढ़ विधानसभा
जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखविन्दर सिंह राणा ने यात्रियों की सुविधा के लिए नालागढ़-स्वारघाट सड़क की मरम्मत और सुधार पर बल दिया और समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ के स्तरोन्यन और नालागढ़ के चंगर क्षेत्र में नये स्वास्थ्य संस्थानों के लिए आग्रह किया. उन्होंने पंजेहड़ा तथा जोघों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की भी मांग की. उन्होंने पेयजल की आपूर्ति योजनाओं के सुधार तथा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण क्षेत्र के लोगों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने पर भी बल दिया.
उन्होंने कहा कि बीबीएनडीए क्षेत्र के अस्पताल में स्टाफ की कमी है. कानून एवं व्यवस्था में सुधार के लिए बद्दी में एक पुलिस बटालियन की मांग की, क्योंकि इस औद्योगिक क्षेत्र में शायद ही कोई दिन ऐसा हो, जब चोरी, डकैती या हत्या न होती हो. रामशहर में राजकीय डिग्री महाविद्यालय के भवन के निर्माण के लिए धनराशि की भी मांग की. विधायक ने विधायक विकास निधि को मौजूदा 1.10 करोड़ से बढ़ाकर 1.50 करोड़ रुपये तथा ऐच्छिक निधि को पांच लाख से बढ़ा कर 10 लाख रुपये करने का भी आग्रह किया है.
दून विधानसभा
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बद्दी में एसडीएम कार्यालय खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बद्दी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, बद्दी में खण्ड विकास कार्यालय खोलने और निर्वाचन सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के रूट और आवाजाही बढ़ाने का आग्रह किया.
सोलन विधानसभा
सोलन निर्वाचन सभा क्षेत्र के विधायक कर्नल धनी राम शाण्डिल ने सोलन में सैनिक विश्राम गृह की मांग की और परिधी गृह सोलन के लिए 7 करोड़ रुपये की शेष राशि स्वीकृत करने की वकालत की, क्योंकि अभी तक मंत्रिमण्डल ने परिधी गृह के निर्माण के लिए स्वीकृति नहीं दी है और अभी तक 1 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है.
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मामला चर्चा के लिए मंत्रिमण्डल के समक्ष रखा जाएगा. कर्नल शाण्डिल ने सोलन में पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा करने और सीवरेज पानी की रीसाइक्लिंग पर ध्यान देने को कहा है.
जिला सिरमौर पच्छाद विधानसभा
पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में सुचारू कार्य संचालन के लिए पम्प ऑप्रेटरों के खाली पदों को भरने की वकालत की। उन्होंने राजकीय डिग्री महाविद्यालय सराहां में विज्ञान खण्ड के निर्माण का आग्रह किया.
सुरेश कश्यप ने सिविल अस्पताल सराहां तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों तथा पैरामैडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया. उन्होंने इन संस्थानों में सफाई सुनिश्चित बनाने के लिए ऑउटसोर्स आधार पर चतुर्थ श्रेणी की सेवाओं के अलावा सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने का भी आग्रह किया.
विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन सर्किट के विकास की सम्भावना का पता लगाने तथा पच्छाद में अग्निशमन स्टेशन खोलन का आग्रह किया.
श्री रेणुका जी विधानसभा
श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सोलन से मीनस तक सड़क की हालत में सुधार करने के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र में मन्दिरों के लिए सड़कों के सुधार की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि नौराधार से चूड़धार सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार की जानी चाहिए. बुनियादी तौर पर नौराधार से चूड़धार तक सात किलोमीटर सड़क का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए और चूड़धार तक 12 किलोमीटर पैदल रास्ते को पक्का करने के साथ-साथ वर्षा शालिकाओं का निर्माण किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रेणुका चिड़ियाघर में बाघ का जोड़ा प्रदान करने के प्रस्ताव पर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजैडए) को कार्रवाई करने को कहा जाना चाहिए. उन्होंने रेणुका मन्दिर के आस-पास के क्षेत्र को अभयारण क्षेत्र से बाहर करने की वकालत की, ताकि इसका विकास व सौन्दर्यीकरण किया जा सके. मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर भराड़ी स्वास्थ्य उप-केन्द्र की स्थिति की जांच करने को कहा.
पांवटा विधानसभा
पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने अजौली नालियावाला, अप्पर कांसीपुर और लोअर कांसीपुर सिंचाई योजनाओं के अलावा पिछले 10 से 16 वर्षों से अधर में लटकी अन्य योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पूर्व में योजना की लागत 1.72 करोड़ रुपये थी, जो अब 20 प्रतिशत शेष बचे कार्य के साथ कई गुणा बढ़ गई है. विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा जलापूर्ति योजना की वार्षिक मरम्मत की भी मांग की और कहा कि लगभग 70 किलोमीटर की पांच नहरों की मरम्मत के लिए वार्षिक निधि प्रदान की जानी चाहिए, क्योंकि इनकी हालत काफी खराब है.
विधायक ने उत्तराखण्ड की तर्ज पर यमुना और बाता नदियां के किनारों से खनिजों को निकालने के लिए इन्हें पट्टे पर देने का सुझाव दिया, जो राज्य के खज़ाने के लिए राजस्व अर्जित कर सकते हैं. उन्होंने पांवटा-खोदरी-माज़री ग्रामीण सड़क को मुख्य जिला सड़क में परिवर्तित करने तथा यमुना नदी पर पुल बनाने का आग्रह किया, जो सीमावर्ती क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
शिलाई विधानसभा
शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई जलापूर्ति योजनाओं के सुधार का आग्रह किया, क्योंकि यह क्षेत्र जलापूर्ति के मामले में बुरी तरह से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि 16500 की आबादी के शिलाई को नगर में बदला गया है. इसे अधिसूचित क्षेत्र समिति (एनएसी) में स्तरोन्नत करने की आवश्यकता है, ताकि योजनाबद्ध विकास हो सके.
उन्होंने कहा कि गत कई वर्षों से लम्बित लगभग 10 से 12 उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता है. राज्य में चूना पत्थर की कम कीमत तथा इसके ऊपर कर कम करने से सम्बन्धित आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले पर गौर करेगी और राज्य में बाहर से सस्ते दामों पर बेचे जा रहे चूना पत्थर आवश्यक कार्रवाही करेगी. उन्होंने कहा कि कर संरचना, विशेषकर परिवहन पर अतिरिक्त माल कर को तर्क संगत बनाने की आवश्यकता है.
विधायक ने उत्तराखण्ड राज्य की तर्ज पर चूना पत्थर खदानों के लिए एकल खिड़की के अन्तर्गत 15 दिनों के भीतर स्वीकृतियां प्राप्त करने की वकालत की. उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों से रिलिवर के आने तक कर्मचारियों को भार मुक्त न करने का भी आग्रह किया.