नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सूरत में बीजेपी कार्यकर्ता के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. वराच्छा सीट से विधायक किशोर कनानी के ऑफिस में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की.
घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है. गुजरात में चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप से लेकर तमाम तरह की जुमलेबाजी भी देखने को मिल रही है.
#Gujarat: Varachha MLA Kishorbhai Kanani’s office vandalised by unidentified people last night in Surat. pic.twitter.com/aexRYY9b1u
— ANI (@ANI) November 13, 2017
गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है. जिसमे 9 दिसंबर व 14 दिसंबर को मतदान होगा.