नई दिल्ली. अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा और जेनरल कामगार यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को टाटा स्टील के खिलाफ प्रदर्शन किया. झारखंड के पश्चिम सिंहभूमि जिले के पचाईसाई मैदान में अपनी मांगो के समर्थन में दर्जनों प्रदर्शनकारी जमा हुये.
प्रदर्शनकारी कंपनी के द्वारा दिये जाने वाले सीएसआर के तहत क्षेत्र का विकास और कंपनी को जमीन देने वाले को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. करीब 11 बजे सभी ग्रामीण पचायसाई मैदान में लाल झंडा, लालटेन, और थाली-बरतन के साथ इकठ्ठा हुये. बैठक करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन बस्ती, महुदी, मुंडासाई, बोकारो साइडिंट, भट्टीसाई, मुख्य सड़क चौक, थाना परिसर, अंचल कार्यालय परिसर तक पद यात्रा निकाली.
यूनियन के जिलाध्यक्ष मानसिंह तिरिया ने कहा कि हम अपना हक मांग रहे हैं. उन्होंने कहा, “टाटा स्टील के खदान स्थापित करने के पहले नौकरी देने की शर्त पर जमीन दिए मालिकों को आज तक रोजगार से नहीं जोड़ा गया है. रैयत अपने हक की मांग रहे हैं. कंपनी ने अपनी झूठ पर पर्दा डालने के लिए कार्यक्रम के पहले 5 लोगों पर केस करवाया है. इससे यूनियन नेता डरने वाले नहीं हैं.
प्रदर्शन को लेकर पहले से ही प्रशासन अलर्ट था. कंपनी के मुख्य गेट व बॉटमबीन गेट के पास पुलिस बल को तैनात किया गया था. आंदोलन में शामिल ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ गोपी उरांव को ज्ञापन सौंपा.