नई दिल्ली:: बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली समेत पूरा एनसीआर इन दिनों घने कोहरे और धुंध की चपेट में है. दिसंबर महीना खत्म होने को है, ऐसे में आज पहले दिन इतना घना कोहरा दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर देखा गया कि लोगों को एक-एक कदम आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा है.
नोएडा और दिल्ली की बहुत सी सड़कों पर विजिबिलिटी न के बराबर ही देखी गई. वाहनों से चलने वालों को इस दौरान खास दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, क्योंकि कोहरे और धुंध के कारण कुछ भी दिखाई ही नहीं दे रहा है. कोहरे की घनी चादर के बीच सामने से आ रहे वाहनों को देखना भी बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां विजिबिलिटी ठीक-ठाक है.
घने कोहरे की वजह से आवाजाही में परेशानी
जनवरी का महीना पास आने को है और दिसंबर लगभर खत्म होने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का प्रकोप भी जारी है. सर्दी के बीच घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस दौरान सुबह घर से निकलने वालों को खास परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में किसी भी तरह के हादसे का डर लोगों के मन में बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में आज घना कोहरा देखा जा रहा है. सर्दी की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दृश्यता कम होने की वजह से उड़ानें और ट्रेनें भी लेट हो रही हैं.
कोहरे की वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित
बुधवार सुबह उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर 110 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं हैं, क्योंकि दृश्यता घटकर केवल 50 मीटर रह गई, जिससे यातायात बाधित हो गया. वहीं उत्तर रेलवे ने बताया कि दिल्ली की ओर जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. शीत लहर की स्थिति जारी रहने की वजह से मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में “बहुत घने कोहरे” को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जता दिया था. शहर में सोमवार को भी कोहरे की घनी चादर छाई रही थी और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.