घुमारवीं(बिलासपुर). बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ खंड झंडूता के चुनाव लोक निर्माण विश्राम गृह झंडूता में चुनाव अधिकारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खंड घुमारवीं के महासचिव सुरेश चन्देल और उप चुनाव अधिकारी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ जिला बिलासपुर के संयोजक संजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए.
इस चुनाव में सर्वसम्मति से देवराज शर्मा को प्रधान बनाया गया. ममता देवी वरिष्ठ उप प्रधान , सुखा देवी उपप्रधान, सोनू चन्देल महासचिव, शिवानन्द गोरा वित्त सचिव, अनिता टंडन को सह सचिव बनाया गया. इस चुनाव में जिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के संयोजक संजीव शर्मा ने कहा कि यह चुनाव राज्य प्रधान के आदेशानुसार और हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान इंद्र ठाकुर की देख रेख में करवाए गए.
पूर्व जिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के प्रधान कुलदीप जम्वाल ने कहा कि कुछ अधिकारी कर्मचारियों को दबाने का प्रयास कर रहे है और नाजायज तंग कर रहे है. उन्हें सबक देने के लिए सभी कर्मचारियों को एकता का परिचय देना चाहिए.