कुल्लू. सोमवार को उपायुक्त कुल्लू युनुस खान ने विभागीय अधिकारियों के साथ उक्त पुल का मुआयना किया और पुल को ओके करार दिया. पुल के बहाल होने के बाद मनाली की ओर जाने वाले वाहन बाईपास से होकर जा सकते हैं. वाहन पहले भुंतर-रामशीला मार्ग से गुजरते थे. वहीं दियार व मणिकर्ण के लिए भी बसें अब भुंतर बस स्टैंड तक पहुंच पाएगी.
11 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा पुल
बता दें कि 11 नवंबर के बाद से भुंतर के वैली ब्रिज को नए पुल के निर्माण के चलते बंद कर दिया गया था. लोनिवि की ब्रिज एंड रूल्ज काॅरपोरेशन ईकाई ने इसके बाद यहां पर अस्थाई पुल को बनाने और पुराने पुल को तोड़ने की प्रक्रिया आरंभ कर दी थी. मैकेनिकल विंग के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह नए पुल को जोड़ने के बाद एनएच ईकाई सोलिंग और टायरिंग के कार्य पूरा करने में जुटी थी.
उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए
सोमवार को उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं दिन भर एनएच ईकाई के अधिकारी काम को निपटाते रहे और देर शाम को वाहनों की आवाजाही यहां से आरंभ हो गई. उधर, भुतंरवासियों ने पुल के बहाल होने के बाद राहत की सांस ली है और एक माह में पुल को तैयार करने के लिए विभाग को धन्यवाद कहा है.
लोनिवि के मैकेनिकल विंग के अधिशासी अभियंता सीडी ठाकुर और उपमंडलाधिकारी जीएल ठाकुर ने बताया कि पुल को तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नया पुल पुराने पुल से ज्यादा मजबूत है और इसकी भार सहन क्षमता ज्यादा है. बहरहाल, भुंतर के वैली ब्रिज को सोमवार से वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.