बिलासपुर(घुमारवीं). उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र में ईवीएम(EVM) और वीवीपैट(VVPAT) मशीनों के रख-रखाव तथा सुरक्षा का जायजा लिया.
उन्होने घुमारवीं के स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के भण्डारण के लिये निर्धारित किये गये कमरों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने हर मतदान केन्द्र के अन्तर्गत पहले से ही गठित बैग (बूथ अवेयरनेस ग्रुप) को और अधिक गतिशील करने के आदेश दिये.
बता दें कि ‘बैग समूह’ में प्रत्येक बूथ के पुरुष और महिलाओं को शामिल किया गया है, जो मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी देंगे तथा जागरूकता फैलाएंगे. उपायुक्त के साथ बिलासपुर की एसपी अंजुम आरा भी निरीक्षण में शामिल थीं. एसडीएम अनुपम ठाकुर और डीएसपी राजेश कुमार भी मौके पर मौजूद रहे.