कुल्लू. उपायुक्त यूनुस ने शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल, मिनी सचिवालय, उपायुक्त कार्यालय परिसर और जिला मुख्यालय स्थित कई अन्य सरकारी कार्यालयों और परिसरों का औचक निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
सुबह करीब 11 बजे उपायुक्त अचानक क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल भवन की प्रत्येक मंजिल पर जाकर शौचालयों का निरीक्षण किया और अस्पताल के मुख्य पेयजल टैंक की सफाई व्यवस्था भी जांची. अस्पताल के कुछ कोनों में कचरा मिलने पर उपायुक्त ने धूम्रपान रोधी अधिनियम कोटपा के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही चालान भी किया.
सफाई के दिए निर्देश
उपायुक्त ने जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय, कृषि विभाग, बागवानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, डीआरडीए और अन्य विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसरों में सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा धूम्रपान रोधी अधिनियम कोटपा का अनुपालना करने के निर्देश दिए.
शुरुआत सरकारी कार्यालयों से
उपायुक्त ने कहा कि केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के मानकों में कुल्लू जिले को पूरे देश में सबसे स्वच्छ जिलों में शामिल किया गया है. स्वच्छता के इस स्तर को बनाए रखना प्रत्येक जिलेवासी का कर्तव्य है और इसकी शुरुआत सरकारी कार्यालयों और परिसरों से होनी चाहिए. इसके मद्देनजर उन्होंने शनिवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों और परिसरों का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में भी वह नियमित रूप से सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करेंगे.