मंडी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. मंडी में ‘किसान बचाओ हिमाचल बचाओ’ अभियान के संयोजक देश राज शर्मा ने इसके विरोध में स्वतंत्रता दिवस वाले दिन अपना सिर मुंडवा दिया.
बताते चलें कि देश राज शर्मा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को उनके पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर बीते दिनों उन्होंने गांधी प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह भी किया था. सत्याग्रह के बाद आमरण अन्नशन की चेतावनी भी दी थी. लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से इसकी अनुमति नहीं मिल पाई है.
पढ़े: सत्ती बने बीजेपी के लिए मुसीबत
अपना विरोध को जारी रखते हुए देश राज शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंडी शहर के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे अपना सिर मुंडवा दिया. इसी पर राज शर्मा का कहना है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपिता को नमन करते हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उनका अपमान करते हैं. जब तक सतपाल सत्ती को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा, तब तक यह विरोध इसी प्रकार से जारी रहेगा.