कुल्लू. डिजिटल राशन कार्ड में गलती होने पर पंचायत सचिव को खाद्य आपूर्ति विभाग को तुरंत ब्यौरा देने को कहा गया है.बीते शनिवार को उपायुक्त राकेश शर्मा ने जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में यह बात कही. बैठक में उन्होने कुल्लू जिला में खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता, वितरण और इससे संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जिला के 99,115 परिवारों को डिजिटल राशन कार्ड दिए जा चुके हैं. यदि किसी डिजिटल राशन कार्ड में गलती हो तो संबंधित पंचायत सचिव तुरंत खाद्य आपूर्ति विभाग को इसका ब्यौरा दे.
15 अगस्त से पहले हो कार्य
एडीसी ने डीआरडीए के परियोजना अधिकारी और बीडीओ को यह कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में उचित मूल्य की कुल 442 दुकानों में से 346 में पीओएस मशीनें उपलब्ध करवाई हैं.
एडीसी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला में 2,34,926 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2,22,140 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है. सिलेंडर वितरण में लगे वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाना अनिवार्य है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को घरेलू गैस कनेक्शनों के व्यावसायिक प्रयोग पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. जिला के कुछ स्थानों पर उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने के प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा की गई.