कांगड़ा (ज्वालामुखी). ज्वालामुखी, दीपावली के समय पटाखों व आतिशबाजी से ज्वालामुखी उपमंडल में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या जान-माल का नुकसान न हो, इसलिए उपमंडल के अंतर्गत तहसील ज्वालामुखी, खुंडिया और मझीन में पटाखों व आतिशबाजी के भंडारण व बिक्री के लिये स्थान व बिक्री के समय निर्धारित कर दिए गये हैं.
सुबह 8 बजे से रात 8 बजे मिलेंगे पटाखे
इसकी जानकरी उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने दी. उन्होने बताया कि ज्वालामुखी में रावमापा ज्वालामुखी मैदान, खुंडिया में रावमापा खुंडिया का मैदान व मझीन में डिग्री कॉलेज के मैदान में पटाखों की बिक्री के लिए निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही इन जगहों पर बिक्री का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे रखा गया है. उन्होने उपमंडल की सभी पंचायतों को भी अपने गाँवों में खुली जगह पर ही पटाखों की बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं. उन्होने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर क़ानून के तहत कार्रवाई की जायेगी.