हमीरपुर. सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद ली गई अणु कलां पंचायत में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. पंचायत में डीआरडीए के अलावा अन्य कोई भी विभाग विकास कार्य शुरू नहीं कर पाया है. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पंचायत में विभिन्न विभागों द्वारा करीब दस करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किए जाने हैं, लेकिन विभाग पंचायत की सुध नहीं ले रहे हैं.
विकास कार्यों में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत, आईपीएच विभाग द्वारा सीवरेज की व्यवस्था, वन विभाग द्वारा पौधरोपण और क्रेटवॉल लगाना, शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करना, स्कूल के भवन की रिपेयर करना, स्कूल में बैठने के लिए डेस्क उपलब्ध करवाना, कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा योजना आदि विकास कार्य पंचायत में किए जाने हैं.
इन विकास कार्यों को करने के लिए विभागों द्वारा शुरूआत तक नहीं की गई है. हालांकि ग्रामीण विकास विभाग ने अपने अंडर विकास कार्यों को करवाने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन शेष विभागों द्वारा विकास कार्यों को करवाने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है. जिससे पंचायत के लोगों को सांसद आदर्श योजना के तहत लाभ नहीं मिल रहा है.
सांसद अनुराग ठाकुर ने भी सांसद निधि से 27 स्ट्रीट लाइटें पंचायत के लिए स्वीकृत की हैं, लेकिन वह लाइटें भी पंचायत के पास नहीं पहुंची हैं. पंचायत के पास उपायुक्त द्वारा स्वीकृत केवल सात लाइटें ही पहुंची हैं. वहीं सांसद द्वारा पंचायत को गोद लिए हुए एक अरसा बीत गया है, लेकिन पंचायत में विकास कार्य नहीं हो पाए हैं.
इस संबंध में पंचायत सचिव बिंटो देवी का कहना है कि पंचायत में डीआरडीए और पंचायत द्वारा विकास कार्य शुरू करवा दिए गए हैं. वहीं पंचायत के लिए केवल सात लाइटें ही आई हैं. इसके अलावा अन्य विभागों के कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं.