सोलन. सोलन नगर परिषद अध्यक्ष पर लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद सहमति बन गई है. भाजपा के ही पार्षद देवेंद्र ठाकुर को अध्यक्ष चुन लिया गया है. लंबे समय से खाली चल रहे सोलन नगर परिषद अध्यक्ष पद पर शनिवार को बीजेपी नेता देवेंद्र ठाकुर की ताजपोशी की गई. पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद, अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. उपाध्यक्ष मीरा आंनद को नगर परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.एसडीएम एकता कपटा के समक्ष शनिवार को सभी सदस्य को एक फॉर्म दिया. जिसमें उन्होंने अध्यक्ष पद के नाम लिखकर देना था. सभी ने एक स्वर में देवेंद्र ठाकुर का नाम लिखा. जिसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया.
देवेंद्र ठाकुर चुने गये सोलन के नगर परिषद अध्यक्ष
PT DESK
July 1, 2017
Updated 2017/07/01 at 12:46 PM
Leave a comment
Latest News
Weather
32
°C
Delhi
haze
32°
_
32°
58%
2 km/h