मंडी(धर्मपुर). उपमण्डल धर्मपुर की पेहड़ पंचायत के लुधियाना गांव में पिछले 9 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. लुधियाना गांव के करीब 35 परिवारों को पिछले दो सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. जिसके कारण लोगों की सारी दिनचर्या बिगड़ चुकी है.
कहां से लाते हैं पानी
गांव वालों को सुबह तीन किलोमीटर दूर कुंआ(बावड़ी) से पानी लाना पड़ता है. लोग पहले पानी का प्रबंध करते हैं. फिर कहीं काम से इधर-उधर जा पाते हैं. गांव के लोगों ने बताया कि विभाग को कई बार पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया गया. इसके बावजूद भी विभाग समस्या का कोई हल नहीं निकाल पाया है. लोग करीब तीन किलोमीटर दूर कुम्हारडा से अपनी निजी गाड़ियों और रेहड़ी से पानी ला रहे हैं.
क्यों नहीं मिल रहा पानी
वाटर गॉर्ड ने कहना है कि कांडापतन से उचित सप्लाई नहीं आने के कारण यह दिक्कत आ रही है. स्थानीय लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर गांव में पानी की सप्लाई नहीं आती तो मजबूरन लोगों को विभाग के दफ्तर का घेराव करना पड़ेगा. इस बारे में जब सहायक अभियंता धर्मपुर यशपाल शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि लुधियाना गांव में पानी की समस्या मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर गांव में पानी की सप्लाई नहीं है तो मंगलवार तक उचित सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.