मंडी(धर्मपुर). हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस और जीप की टक्कर से जीप चला रहे लौंगनी पंचायत के पूर्व प्रधान देश राज पालसरा बाल-बाल बचे. मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट-धर्मपुर सड़क से सुबह देश राज पालसरा अपनी गाड़ी से धर्मपुर से लौंगनी की तरफ जा रहे थे. तभी हमीरपुर-सुजानपुर बस की शिवदवाला के पास ब्रेक न लगने से टक्कर हो गई.
दुर्घटना के बाद करीब डेढ़ घण्टे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. 11 बजे के आसपास पुलिस ने आकर सड़क को यातायात के लिए बहाल किया. सुबह का समय होने के कारण कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे व दफ्तरों को जाने वाले लोग पैदल ही सफर करते देखे गए. बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने की सूचना मिली है.