धर्मशाला. स्मार्ट सिटी धर्मशाला सहित आसपास के क्षेत्र फ्लॉवर सिटी के रूप में पहचाने जाएंगे. इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार से अधिक फूलों सहित फलदार पौधे लगाने की योजना है. धर्मशाला को पुष्प विधानसभा क्षेत्र बनाने का बीड़ा शहरी कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस ने उठाया है.
शहर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र को फूलों व फलदार पौधों से सजाने के अभियान का आगाज 2 अगस्त को किया जाएगा. दो अगस्त को ही शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का जन्मदिन भी है.
कांग्रेस की शहरी इकाई अपने नेता के जन्मदिन को अनूठे ढंग से मनाने पर विचार कर रही थी. इसी बीच इकाई ने सुधीर शर्मा के जन्मदिवस पर पुष्प पौधे रोपित करने का अभियान शुरू करने का निर्णय लिया. कांग्रेस की शहरी इकाई द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग लेने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस की शहरी इकाई द्वारा धर्मशाला के शहरी क्षेत्र सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पुष्प पौधे रोपित किए जाएंगे. इसमें ब्लॉक इकाई भी सहयोग करेगी.
कांग्रेस के धर्मशाला ब्लॉक अध्यक्ष राकेश धीमान ने बताया कि शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के जन्मदिन पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में फूलों के पौधे रोपित करने का अभियान शुरू किया जाएगा. वहीं 2 अगस्त को शुरू होने वाले अभियान के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार से अधिक फूलों व फलदार आकर्षक पौधे, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रोपित किए जाएंगे.