कांगड़ा(धर्मशाला). दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक और पहाड़ों की गोद में बसे धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर हैं. हिमाचल प्रदेश में समुंद्र तल से 4780 फुट की ऊंचाई पर स्थित धर्मशाला के इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच चौथा एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा.
तैयारियां जोरों पर
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया की धर्मशाला में दस दिसंबर को होने वाले भारत बनाम श्रीलंका के बीच एक दिवसीय मैच के सफल आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया दोनों टीमें मैच के दो दिन पहले पहुंच जाएंगी. संजय शर्मा ने बताया की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा निर्मित होटल द पवेलियन में दोनों टीमों के ठहरने का प्रबंध किया गया है.
हो चुके हैं सफल आयोजन
यह मुकाबला दस दिसंबर को होगा. हजारों दर्शकों की मौजूदगी में धर्मशाला में सीरीज का पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा. धर्मशाला में अन्तर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच, टी-20 मैच, टी-20 वर्ल्ड कप सहित टेस्ट मैच का सफल आयोजन हो चुका है.
27 हजार दर्शकों की क्षमता
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ धर्मशाला ने दस दिसंबर को होने वाले भारत बनाम श्रीलंका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा धर्मशाला में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव वर्ष 2002 में रखी गई थी. 60 करोड़ रूपये की लागत से बने इस स्टेडियम में लगभग 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.