शिमला. हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों को पूर्व मंत्री और ज्वालाजी से विधायक रमेश धवाला शपथ दिलाएंगे.
आज शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में रमेश धवाला को प्रोटेम स्पीकर के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
धर्मशाला में होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र में रमेश धवाला बतौर स्पीकर सभी विधायकों को एक-एक कर शपथ दिलाएंगे. जिसके बाद डॉ. राजीव बिंदल विधानसभा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. इसके तुरंत बाद रमेश धवाला का कार्य समाप्त होते ही, वह भी सामान्य विधानसभा सदस्य के तौर पर सदन में बैठेंगे. इससे पूर्व विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के चलते पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम भी प्रोटेम स्पीकर के लिए चल रहा था. जबकि मंत्री न बनने के चलते धवाला कुछ नाराज भी बताए जा रहे थे.
ऐसे में पार्टी ने एक तीर से दो निशाने लगते हुए धवाला को भी खुश कर दिया तो वहीं वीरभद्र सिंह को भी दूर कर दिया.
शपथ के दौरान जय राम ठाकुर सहित अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे.
धर्मशाला में विधानसभा फिजूलखर्च
शपथ के बाद रमेश धवाला ने कहा कि धर्मशाला में विधानसभा लोगों को बरगलाने का काम है. 365 दिनों में इस विधानसभा का दरवाजा 4 दिन खुलता है और सत्र के दौरान एक महीने में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं. श्वविद्यालय या इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना चाहिए. ऐसे में जब यह विधानसभा सफेद हाथी ही साबित हुआ है.
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ईमानदार व मिलनसार व्यक्ति हैं. लोगों को इनके कार्यकाल में सोशल जस्टिस मिलेगा. मुख्यमंत्री फिजूलखर्ची पर भी अंकुश लगाएंगे उन्होंने कहा कि मुझे जो दायित्व सौंपा गया है उसे बखूबी निभाउंगा. मैं कोई आज से नहीं पिछले 40 सालों से समाज सेवा कर रहा हूं. मुझे कोई मलाल नहीं