कांगड़ा(धर्मशाला). हिमाचल प्रदेश सरकार सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देने का दावा करती है लेकिन कई ऐसे उदाहरण हमारे सामने आते हैं जब सरकार के ये दावे खोखले साबित हो जाते हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बनगोटू की प्राथमिक स्कूल की हालत दयनीय है. इस स्कूल में बच्चे न तो बारिश से बच सकते हैं न ही धूप से ही उन्हे राहत मिल सकती है क्योंकि सर छिपाने के लिए छत नहीं है.
बिना छत वाले स्कूल में हर रोज पढ़ाई करने के लिए बनगोटू गांव के 18 बच्चे मजबूर होते हैं. यहां के विद्यार्थी स्कूल के खस्ताहाल बरामदे में पढ़ने के लिये मजबूर हैं. बरामदा भी ऐसा जहां बड़ी मुश्किल से 15 से 20 बच्चे ही बैठ सकते हैं. स्कूल में पहली से पांचवी तक 18 विद्यार्थी पढ़ते हैं लेकिन उन्हे बैठाने के लिए प्राइमरी विंग के पास न तो कमरा है और न ही बरामदा.
आइये जानें स्कूल का हाल
इसी साल मार्च महीने में आए तूफान से यहां के कमरे और बरामदे की छत उड़ गई थी. आठ महीने बीतने के बावजूद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग मरम्मत तक नहीं करवा पाया है. पिछले कुछ समय से बार-बार कहने के बाद शिक्षा विभाग ने मरम्मत कार्य के लिये 3 लाख पास किये हैं, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
बता दें कि इस स्कूल में प्राइमरी की पहली कक्षा में 5, दूसरी में 2, तीसरी व चौथी में 3-3 और पांचवीं में 5 बच्चे पढ़ते हैं. बता दें कि बच्चों के लिये बरामदा भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि बारिश होने के बाद वहां पानी भर जाता है.
स्कूल प्रभारी का दावा
स्कूल प्रभारी कमलकांत ने बताया कि पिछले बरसात में स्कूल की छत उड़ गई थी उसके लिए उन्होने विभाग को लिखित तौर पर बता दिया था. इसको ठीक करने के लिए तीन लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं. पहली क़िस्त के 75 हजार रुपये उनके खाते में आ गये हैं. जल्दी ही स्कूल की छत को ठीक करवा दिया जायेगा. उन्होने बताया कि मिडिल स्कूल से एक कमरा लिया हुआ है. उस कमरे में फिलहाल बच्चों को बैठाया जा रहा है.
भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार को घेरा
कांगड़ा के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दीपक किनायत ने दावा किया की कमरों की मरम्मत जल्दी करवा दी जायेगी. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव विशाल नेहरिया ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि स्कूल की छत इतने महीनों से टूटी पड़ी है लेकिन आज तक उसे ठीक नहीं करवाया गया और यह सरकार स्मार्ट सिटी की बात करती है.