मंडी(धर्मपुर). कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनावों से ठीक पहले धर्मपुर विधानसभा में बड़ा झटका लगा है. भाजपा दलित स्वाभिमान सम्मेलन में कई पंचायतों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. जिनमें कई पंचायतों के प्रधानों शामिल हुए. पपलोग पंचायत के प्रधान पवन बन्याल,खणौड पंचायत के प्रधान ओम चन्द, सरी के प्रधान संजय कुमार,धलारा के प्रधान जेपी प्रकाश,भूर के प्रधान कमल ठाकुर उपप्रधान राजकुमार,धवाली की प्रधान सरोज ठाकुर,तनेहड़ की प्रधान गुलाबी देवी,सिद्धपुर की प्रधान सरिता देवी,बैरी के प्रधान राकेश ,चणौता की प्रधान यशोदा देवी व् कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार शामिल हुए. इसके साथ ही सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थामा.
दलित स्वाभिमान सम्मेलन को जब केंद्रीय राज्य मन्त्री संबोधित करने लगे तभी मण्डी लोकसभा क्षेत्र के संसद सदस्य राम स्वरूप शर्मा भी सम्मेलन में पहुंचे. इसके साथ ही जनसभा को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज,अनुसूचित मोर्चा के मंडलाध्यक्ष बसन्त सिंह,धर्मपुर पंचायत के प्रधान ठाकर दास , मण्डल महामन्त्री प्रताप सकलानी ने भी सम्बोधित किया.
इस अवसर पर भाजयुमों के प्रदेश महामंत्री रजत ठाकुर, जिला मण्डी के प्रभारी प्रियब्रत शर्मा, राज्य कार्यकारणी के सदस्य जोगिंदर धलारिया ,लाल सिंह,मंडलाध्यक्ष पूर्ण चन्द सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.