कुल्लू(मनाली). विकास मंच के अध्यक्ष एवं आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरने वाले नेता धर्मवीर धामी ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र पिछले 10 सालों से जीएसटी यानि गोविंद सिंह ठाकुर को झेल रहा है.
उन्होने कहा कि केंद्र ने तो जीएसटी हाल ही में लगाई है लेकिन जिला एक दशक से जीएसटी को झेल रहा है. लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है. उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जब गोविंद सिंह को सदस्यता नहीं दी तो वे आराम से घर बैठ गए थे लेकिन बीच में कांग्रेस हाईकमान ने उन्हे टिकट देने की बात कही वैसे ही उन्होने 25 हजार रुपए जमा करवा दिए.
उन्होने कहा कि 25 हजार जमा तो कर दिये लेकिन पार्टी ने उन्हे टिकट नहीं दिया. धामी ने कहा की वह पहले ही तीन बार हार चुके हैं लेकिन अब जिले की जतना से उम्मीद है कि इस बार उनकी नाव पार जरूर लगेगी. धामी ने कहा कि जनता की मांग पर ही उन्होने आज नामांकन पत्र भरा है.
धामी ने कहा कि जिला विकास को तरस गया है, पड़ोसी जिला मंडी में सभी बड़े संस्थान और कॉलेज खुल गए लेकिन मनाली-कुल्लू आज भी बड़ी योजनाओं की ओर मुंह ताक रहे हैं.
दूसरी ओर आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले प्रदेश सरकार में प्लानिंग बोर्ड के सदस्य रहे प्रेम शर्मा ने कहा कि प्रार्थी के बाद कोई भी नेता मनाली-कुल्लू का विकास नहीं करवा पाया है. उन्होने कहा कि युवा वर्ग को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता रहेगी.